उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: डीआईजी डॉ ओम प्रकाश सिंह अपनी पत्नी संग कामाख्या धाम पहुंचे , यहां उन्होंने मां का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

गाजीपुर । चैत्र नवरात्रि में मां कामाख्या धाम में दर्शन- पूजन करने वाराणसी रेंज के डीआईजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह अपनी पत्नी के साथ मां कामाख्या धाम पहुंचे। यहां उन्होंने मां का दर्शन- पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी की व्यवस्था को भी देखा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।