Chandauli News: कन्दवा पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 170 शीशी अवैध देशी शराब बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा वर्तमान लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना कन्दवा की पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 170 शीशी अवैध देशी शराब (ब्लू लाईम,200 ml) कुल 34 लीटर बरामद किया गया है बता दे की दिनांक-15.04.2024 को अन्तर राज्यीय बार्डर चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर बार्डर ककरैत पुलिया के पास से दो अभियुक्तों को तीन अलग अलग झोलों में कुल 170 शीशी अवैध देशी शराब ब्लू लाईम शराब के साथ 22:10 बजे गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा यह बताया गया कि उक्त शराब उ0प्र0 से खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दाम में विक्रय कर लाभ अर्जित करते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 13/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । बताया गया की वर्ष 2019 में दोनो अभियुक्तों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ ग्राम महुजीं मल्लाह बस्ती स्थित काली माता के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 101/2019 धारा 295/427 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली पंजीकृत है। वर्ष 2019 में अभियुक्त गुड्डू चौधरी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसर मु0अ0सं0 13/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्तगण
मिथुन मल्लाह पुत्र शिव मुन्नी मल्लाह उम्र 25 वर्ष निवासी व ग्राम चहरियां थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभूआ बिहार गुड्डू चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी व ग्राम चहरियां थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभूआ बिहार है। गिरफतार व बरामद करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अमरनाथ साहनी थाना कन्दवा का0 राकेश यादव का0 संजय मिश्रा शामिल रहे ।