Varanasi News: बाबा श्री महाश्मशान शोभा यात्रा व विशाल भंडारा का आयोजन 13 अप्रैल को मनाया जाएगा : मोनू बाबा

वाराणसी । श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल सेवा समिति व सारड़ा समाज सेवा फाउण्डेशन द्वारा
निःशुल्क लावारिस एवं असहाय शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। साथ ही श्री बाबा महाश्मशान नाथ जी शोभायात्रा एवं भण्डारा श्री बाबा मशान नाथ जी की सवारी दिनांक 13 अप्रैल, 2024, दिन शनिवार, सायं 07 बजे से श्री महाकालेश्वर बाबा, श्री भूत भैरव बाबा श्री ऑस भैरव बाबा, श्री नागा बाबा निकाली जाएगी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाश्मशान नाय जी का वार्षिक शोभा यात्रा एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है

अतः आप समस्त डमरू परिवार एव भक्तगण सादर आमंत्रित है और शोभायात्रा में सम्मिलित होकर अपने जीवन को धन्य बनायें। शोभायात्रा श्री महामृत्युजय मन्दिर, श्री ज्वाला देवी मन्दिर, दारानगर डीएवी से होते हुए लोहटिया मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, चौक होते हुए मणिकर्णिका घाट के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर समस्त काशीवासी एव भक्तगण श्री बाबा महाश्माशान नाय जी शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने । शोभायात्रा के मुख्य संयोजक श्री ओम नाय शर्मा (मोनू बाबा) सस्थापक अध्यक्ष, अधोय काली मणिकांटन बाबा ,पुनीत कृष्ण जेतली,विकाश विश्वकर्मा ,,पप्पू भईया,, कमलेश पांडेय मोटे महादेव ,रवि यादव , कार्तिक खरवार आदि लोग शामिल है।