Chandauli News: मुगलसराय पुलिस ने व्यासनगर स्टेशन के पास से एक अभियुक्त को कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली । लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू के पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी मुगलसराय की टीम द्वारा एक शातिर चोर को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दे की दिनांक 15.04.2024 को उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर ब्यास नगर स्टेशन के पास अभियुक्त मुस्तकिम शेख पुत्र मो० सगीर निवासी दारा नगर डीएबी कालेज के पास थाना कोतवाली वाराणसी हाल पता मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को समय करीब 18.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का मुख्य धन्धा ट्रेन में पायदान पर बैठकर सफर के दौरान मोबाईल चलाने वाले यात्रियों से मोबाईल छिनकर भाग जाना व मोबाईल बेचकर पैसा अजिर्त करना है। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय मय हमराह शामिल रहे ।