उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: चुनाव प्रचार करने बाईक से चंदौली जाते समय ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

वाराणसी । रामनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सुबह लगभग दस बजे तेज़ गति से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक 35 वर्षीय सूर्यकांत सिंह नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक गांव डगहरिया थाना मिर्जामुराद का निवासी बताया गया है । मिली खबर के अनुसार डगहरीय थाना मिर्जामुराद ।
निवासी सूर्यकांत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह अपने बाईक से नेशनल हाईवे से होते हुए चंदौली में एक चर्चित नेता के यहां चुनाव प्रचार करने जा रहा था इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई उक्त व्यक्ति इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत बताया गया है ।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।