Varanasi : निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 19 मई को

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वाराणसी द्वारा संत कंवरराम सिंधु युवा समिति के संयोजन में आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु दिनाँक 19 मई 2025, सोमवार, समय प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक अमरनगर कुटिया, सोनिया, ( सिगरा ) वाराणसी में कैंप का आयोजन किया गया हैं । कैंप में परीक्षण उपरान्त उसी दिन उनका निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण) अत्यआधुनिक आर जे शंकरा हॉस्पिटल रिंग रोड हरहुआ में देश प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सकों द्वारा सम्पन्न होगा। सभी को ऑपरेशन हेतू निःशुल्क वाहन से ले जाकर पूर्णतः निःशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जायेगा । नेत्र परीक्षण कैंप स्थल,अमरनगर कुटिया, सोनिया, (सिगरा) वाराणसी ।दिनांक –19 मई 2025, सोमवार, समय – प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक
मोतियाबिंद ऑपरेशन स्थान –
आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल
रिंग रोड फेज-1, माधोपुर, गेल सीएनजी के पास, वाराणसी ।
आवश्यक दस्तावेज एवं सामग्री
आधार कार्ड की फोटो कॉपी , मोबाईल नंबर, दवाईयाँ (अगर पहले से कोई दवाई लेते हों)
नोट: ऑपरेशन के लिये चयनित मरीजों को बस या कार द्वारा अस्पताल ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था,अस्पताल मे मरीजो के लिये उपचार एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी । सम्पर्क करें ,डॉ संजय राय, सचिव ,कार्यकारिणी सदस्य
कमल किशोर तिवारी, रेडक्रॉस सोसाइटी, वाराणसी ।