डॉ. एस. चन्नप्पा ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण, हरहुआ चौराहा पर यातायात पुलिस कर्मियों की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी

Shekhar pandey
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस. चन्नप्पा ने आज थाना चौक, कोतवाली, चेतगंज एवं शिवपुर क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर दालमंडी, बुलानाला, मैदागिन चौराहा, लोहटिया तिराहा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर चौराहा होते हुए तेलियाबाग तिराहा तक का दौरा किया।

इसके अतिरिक्त, थाना शिवपुर अंतर्गत गिलट बाजार तिराहा और थाना बड़ागांव क्षेत्र में हरहुआ चौराहे का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। हरहुआ चौराहे पर निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस लाइन से संबद्ध कोई भी यातायात कर्मी उपस्थित नहीं पाए गए। केवल तीन होमगार्ड व चौकी प्रभारी हरहुआ अपनी टीम के साथ यातायात नियंत्रण में लगे हुए मिले। इस लापरवाही पर यातायात पुलिस कर्मियों की अनुपस्थिति की रिपोर्ट पुलिस लाइन में दर्ज कराई गई।

निरीक्षण के दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों और अतिक्रमण को लेकर संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए, साथ ही अतिक्रमण मुक्त कराने के स्पष्ट आदेश भी दिए गए।
निरीक्षण के समय सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं संबंधित चौकी प्रभारी पुलिस बल सहित मौजूद रहे।