Varanasi : चोलापुर पुलिस ने एक वारंटी को उसके घर से किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं वारंटी ,फरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में उ.नि. चन्दन कुमार द्वारा ओमप्रकाश सेठ पुत्र स्व० अमरनाथ सेठ निवासी ग्राम देईपुर धरसौना थाना चोलापुर जनपद वाराणसी से सम्बन्धित महेन्द्र पाण्डेय बनाम ओमप्रकाश सेठ धारा 130 एनआई एक्ट को उसके निवास स्थान ग्राम देईपुर धरसौना से रविवार 15.जून को समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ०नि० चन्दन कुमार थाना चोलापुर शामिल रहे ।