Varanasi : शिवपुर पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल निर्देशन में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा 45 वर्षीय गुमशुदा महिला को बरामद कर उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। बताया जाता है कि विगत 20.मई को थाना शिवपुर क्षेत्र के कानूडीह दुलहीपुर निवासी रितेश कुमार के द्वारा यह सूचना दी गयी कि उनकी माता जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है जो कि दिनांक 17/05/25 को घर से यह बताकर निकली कि मैं अपने मायके शरकोनी जौनपुर जा रही हूँ और सुबह तक वापस आ जाऊंगी लेकिन दूसरे दिन सुबह वापस नहीं आई हैं तथा उनका मोबाइल बन्द बता रहा है, काफी खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल सका है। उक्त सूचना के आधार पर शिवपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला उप निरीक्षक द्वारा बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम म.उ. नि. प्रतिभा शाही थाना शिवपुर म0का0 सोनम कुमारी शामिल रही ।