उत्तर प्रदेश
Kanpur News: अलविदा की नमाज कड़े सुरक्षा घेरे में संपन्न कराई गई, चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद

कानपुर । पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई ईद की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। अलविदा की नमाज कड़े सुरक्षा घेरे में संपन्न कराई गई। सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों के सदस्यों और धर्म गुरुओं के साथ निरंतर संवाद किया गया। मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी गई। पुलिस व एलआईयू की टीमें मस्जिदों के बाहर निगरानी कर रही हैं।साथ ही बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई। जुलूस मार्गों व विशेष स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। शहर में पोस्टर पार्टी व चेकिंग टीम को सक्रिय रखा गया है। ताकि किसी तरह के भ्रामक पोस्टर चस्पा करके माहौल न बिगाड़ा जा सके।