Varanasi : रोटरी क्लब सारनाथ एवं सखी पैड बैंक के संयुक्त प्रयास से बड़ी गैबी में सखी पैड बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन, 250 महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित

Shekhar pandey
वाराणसी। रोटरी क्लब सारनाथ एवं सखी पैड बैंक के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को बड़ी गैबी वाराणसी में सखी पैड बैंक की पहली शाखा का उदघाटन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शाखा का शुभांरभ मुख्य अतिथि रो0 डॉ अनु अग्रवाल, रोटरी मंडल 3120 के कर-कमलो द्वारा किया गया। यह शाखा श्रीमती निशा की बडी गैबी स्थित आवास पर स्थापित है। इस अवसर पर सखी पद बैंक की संस्थापक सुनीता भार्गव ने बताया कि यह शाखा महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें सुलभ सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
रोटरी क्लब और सखी पैड बैंक ने मिलकर निर्णय लिया है की आगे भविष्य में और भी केंद्र खोले जाएंगे जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभ ले सके। कार्यक्रम के दूसरे चरण में दुर्गाकुंड स्थित मलिन बस्ती मे लगभग 250 महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उनमें मुफ्त सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारनाथ अध्यक्ष व सखी पैड बैंक की संस्थापक सुनीता भार्गव, रोटरी क्लब सचिव अंशु सिंह, सखी पैड बैंक अध्यक्ष स्वप्ना कपूर, सचिव पूजा श्रीवास्तव, प्रतीभा सिंह, ऋतिका जैन, निशा श्रीवास्तव, वैदेही जी सहित अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।