उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : कैंट पुलिस का सराहनीय कार्य,खोया हुआ कीमती सामान बरामद कर महिला को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । कैंट कमिश्नरेट क्षेत्र की पुलिस ने मानवता और तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला का खोया हुआ कीमती सामान सुरक्षित वापस लौटा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमती शहनाज, पत्नी नसीर अहमद, निवासी बजरडीहा, थाना भेलूपुर का कीमती सामान, दस्तावेज व मोबाइल एक ऑटो में छूट गया था। महिला काफी परेशान थीं और उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद कैंट पुलिस टिम ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो की पहचान की और वाहन का पता लगाकर महिला का सामान सकुशल बरामद कर लिया। सामान वापस मिलने पर श्रीमती शहनाज ने थाना कैंट पुलिस सहित कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस का आभार जताया और उनके कार्य की सराहना की।