Varanasi : सारनाथ पुलिस टीम ने पुलिस अभिरक्षा से फरार व चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत धारा 262 बीएनएस में वांछित अभियुक्त गणेश पुत्र भोला निवासी सलारपुर रसूलगढ़ वाराणसी को मंगलवार 15.जुलाई समय करीब 05.45 बजे अमनपुरी कालोनी चन्द्रा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.07.2025 को अभियुक्त गणेश उपरोक्त को एक मकान में चोरी कर भागते समय चोरी के माल के साथ पकड़कर स्थानीय लोगों द्वारा थाना सारनाथ पुलिस को सुपुर्द किया गया था । जिसके विरुद्ध धारा 305ए, 331 (3), 317 (2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया गया था, जो चिकित्सीय परीक्षण के दौरान शौच जाने के बहाने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सारनाथ अस्पताल परिसर के रोशनदान के रास्ते फरार हो गया था। जिसका आपराधिक इतिहास भिन्न है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी, उ०नि० मुनीशचन्द्र दुबे, उ०नि० पवन कुमार राय, उ०नि० रोशन राय, हे०का० उमेश कुमार यादव, हे0का0 विनीत सिंह, का० सुनील गुप्ता, का० विनय कुमार यादव शामिल रहे ।