Varanasi : गोवर्धन पूजा समिति द्वारा नमो घाट पर स्वतंत्रता दिवस की धूम

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । आजादी के 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार 15 अगस्त की सुबह गोवर्धन धाम पर शृंगार आरती के पश्चात 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धन पूजा समिति अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू जी ने संचालन किया । नि. महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर अशोक यादव अरुण श्रृषि स्वर्गीय एवं पूर्व अध्यक्ष कैलाश यादव गोवर्धन पूजा समिति अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू का दिनेश यादव पप्पू सीताराम यादव ,मनिष यादव योगाचार्य अभय स्वाभिमानी जितेन्द्र यादव श्री जयप्रकाश यादव बच्चेलाल पहलवान द्वारा धाम पर उपस्थित लोगों को आजादी के महत्व को समझाया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के दौरान विजय यादव लालबचन रामसमुझ गुप्ता कमलेश शर्मा पप्पू अकेला विनोद यादव मनोज यादव सतीश यादव राजेश अहीर विनीत यादव भोला यादव अनिल सूपरवाइजर नमो घाट नंदनी यादव वंदना वर्मा दीपमाला निशा रक्षा कंचन सुनीता गुड़िया पल्लवी यादव निशा अर्चना पूजा केशरी सहित गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के काफी संख्या में लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।