Varanasi : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस अधिकारियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। आजादी के 79 वीं के पावन अवसर पर शुक्रवार 15 अगस्त को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में आरटीसी प्रशिक्षण कर रही महिला प्रशिक्षु आरक्षियों तथा पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त महिला प्रशिक्षु आरक्षियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से उपस्थित श्रोताओं के हृदय में देशभक्ति का संचार किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा निर्गत पदक तथा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। तदुपरान्त कार्यक्रम के अन्त में पुलिस आयुक्त द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों, आरटीसी प्रशिक्षुओं एवं अन्य सभी श्रोताओं को सम्बोधित कर देशभक्ति, संविधान के प्रति विश्वास, आजादी के सेनानियों द्वारा देखे गये सपनों के अनुसार अपने भारत देश को आगे ले जाने की प्रेरणा देते हुए निम्न बातें कही गई । उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि एक गहन आत्मचिंतन और संकल्प का दिन है।

15 अगस्त 1947 को हमें जो स्वतंत्रता प्राप्त हुई, वह अनगिनत बलिदानों और संघर्षों का परिणाम थी। यह अवसर हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। उन्होंने वर्दी का महत्व और उत्तरदायित्व के विषय में बताया कि नवीन भर्ती कांस्टेबलों से मैं कहना चाहता हूँ कि यह वर्दी केवल एक पोशाक नहीं, बल्कि एक प्रतीक है-कर्तव्य, सेवा और समर्पण का। यह वर्दी सौभाग्यशाली लोगों को मिलती है और इसके साथ हमारा उत्तरदायित्व कई गुना बढ़ जाता है। हमें सुनिश्चित करना है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी स्वतंत्रता का अनुभव हो, उसे न्याय मिले, और वह सुरक्षित महसूस करे।ऑपरेशन सिंदूर: एक प्रेरणा तथा सशक्त भारत का प्रदर्शन , हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया को यह एहसास कराया कि भारत आज एक सशक्त राष्ट्र है तथा हमें यह दिखाया कि जब देश पर संकट आता है, तो हमारी सेनाएं किस प्रकार एकजुट होकर उसका सामना करती हैं। इस अभियान में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर आतंकवादी ठिकानों पर सटीक प्रहार किए, जिससे पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को भारी क्षति पहुँची। यह ऑपरेशन हमारे लिए प्रेरणा है कि हम भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधः एक नई चुनौती है वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, यह हमारे लिए चेतावनी है कि हमें इस नई चुनौती के लिए तैयार रहना होगा। ‘CyTrain’ पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराध से संबंधित प्रशिक्षण लेकर हम अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। इस ओर हम कदम भी बढ़ा चुके हैं और साइबर अपराध के प्रति सशक्त कार्यवाही करने के लिए तैयार हैं।संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता-यह वर्दी हमें संविधान के अनुरूप कार्य करने और उसकी रक्षा करने के लिए मिली है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने सभी कार्यों में संविधान के मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का पालन करें तथा इस वर्दी के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुंचाकर उसके अन्दर यह विश्वास जगायें कि आज का भारत स्वतंत्र एवं संविधान के अनुरूप कार्य करने वाला भारत है। इस अवसर पर प्रदान किये गये पदक व प्रशस्ति पत्र पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा दिया गया प्रशंसा चिन्ह ‘सिल्वर’अनिल कुमार यादव डीसीपी सुरक्षा, पुलिस महानिदेशक द्वारा दिया गया “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल,मुख्य आरक्षी स०पु० जगदीश सिंह, पुलिस लाइन,पुलिस महानिदेशक द्वारा दिया गया प्रशंसा चिन्ह ‘सिल्वर’ उप निरीक्षक कन्हैया प्रसाद, यू०पी०/ डॉयल 112,आरक्षी अशोक कुमार, यू०पी०/डॉयल 112, कमिश्नरेट क०आ० ग्रेड-बी श्यामलाल गुप्ता, साइबर क्राइम थाना, कमिश्ररेट आरक्षी पृथ्वीराज सिंह, साइबर क्राइम, आरक्षी बृजेश कुमार यादव, सर्विलांस सेल,आरक्षी प्रशान्त तिवारी, सर्विलांस सेल,पीआरवी 0623 के अधिकारीगण को उत्कृष्ठ रिस्पांस टाइम के लिए पेन आदि उपहार एवं प्रशस्ति पत्र-उ0नि0 शेषनाथ सिंह , मु०आ० संजय सरोज मु०आ० चा० अरविन्द सिंह यादव ,म० मु०आ० सुनिता यादव , म० मु०आ० गुन्जा कन्नौजिया म०आ० प्रतिमा यादव म०आ० रीता पाल ,म०आ० छाया सिंह म०आ० मनीषा कुमारी, हो०चा० विनय प्रकाश मौर्या , पीआरवी 0638 के अधिकारीगण को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र- मु०आ० रघुनन्दन प्रसाद
आरक्षी कमलेश सोनकर हे ,चा० भरत राम अग्निशमन शाखा के अधिकारीगण को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र- एफएम संजय कुशवाहा एफएम मिथिलेश कुमार ,जल पुलिस के अधिकारीगण को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र-मु०आ० संतोष कुमार आरक्षी कुमार गौरव, अभियोजन कार्यों में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र-मुनीब सिंह चौहान (डीजीसी क्रि.) पवन कुमार जायसवाल (जिला शासकीय अधिवक्ता) संतोष कुमार सिंह (विशेष लोक अभियोजक) मनोज कुमार गुप्ता (सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता) अशोक कुमार पाठक (सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता) ,महाकुम्भ पलट प्रवाह-2025 में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र- महिला आरक्षी जया त्रिपाठी, थाना लोहता ,महिला आरक्षी लक्ष्मी तिवारी, थाना मण्डुवाडीह महिला आरक्षी शिवानी सिंह, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर , अपराधों की रोकथाम एवं अनावरण में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र- का0 अमरजीत गोंड, पीआरवी 0599 ,का० रवि कुमार, पीआरवी 0599 , हो०गा० चा० नीरज तिवारी, पीआरवी 0599,उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, थाना रामनगर, मु०आ० राकेश सिंह, थाना रामनगर ,उनि० अभिषेक त्रिपाठी, थाना दशाश्वमेध,उ0नि0 प्रकाश सिंह चौहान, थाना चौक ,
आरक्षी अंकित कुमार गुप्ता, साइबर सेल,आरक्षी रोहित तिवारी, साइबर सेल ,क०आ० श्यामलाल गुप्ता, साइबर क्राइम , मु०आ० संतोष कुमार पासवान, सर्विलांस सेल , आरक्षी सूरज भारती, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर , आरक्षी सुमित शाही, उप 0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय, थाना एएचटी आरक्षी मनीष तिवारी, थाना लालपुर-पाण्डेयपुर ,आरक्षी प्रिंस, थाना शिवपुर उप0नि0 राजेश कुमार सिंह, थाना कपसेठी मु०आ० उपेन्द्र यादव, थाना कपसेठी,SPEL कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पूरे प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों तथा छात्राओं के लिए प्रशस्ति पत्र-एसीपी विदुष सक्सेना, एसीपी साइबर क्राइम,उ0नि0 रामकेवल यादव, थाना कैण्ट,छात्रा अध्याविधि पाण्डेय, सनबीम कॉलेज भगवानपुर,
छात्रा शिवांगी यादव, सनबीम वुमेन्स कॉलेज वरूणा, शामिल रहे ।