Varanasi News: चार दिनों तक चलने वाली नेशनल कैरम चैंपियनशिप के आयोजन का सहभागी बना जीवन दीप शिक्षण संस्थान

वाराणसी, 23 मार्च। आगामी 28 से 31 मार्च 2024 के बीच वाराणसी के जीवनदीप शिक्षण संस्थान में आयोजित *46वीं सब जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2022=23 की आयोजन समिति के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट तथा जीवन दीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा अशोक सिंह ने मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में आज पत्र प्रतिनिधियों तथा अन्य समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे लिए तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के लिए यह गर्व का विषय है कि लगातार चौदहवीं बार हमारे शिक्षण संस्थान जीवनदीप का परिसर पुनः किसी नेशनल कैरम चैंपियनशिप के आयोजन का सहभागी बन रहा है। ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के प्रबंधन एवं नियंत्रण तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के साथ जिला कैरम एसोसिएशन और जीवनदीप शिक्षण संस्थान ने मिलकर के इस चार दिनों तक चलने वाली सब जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट में देश भर के सभी प्रान्तों के 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ीयो की सहभागिता होगी, हमें विश्वास है कि यह आयोजन कैरम खेल में उभरती हुई प्रतिभाव को अपना खेल कौशल दिखाने का उचित मंच प्रदान करेगा । पत्रकार वार्ता में मौजूद आयोजन समिति के महासचिव, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री बैजनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया की सब जूनियर वर्ग के इस प्रतिष्ठा परक नेशनल चैंपियनशिप में 25 राज्यों के लगभग 350 खिलाड़ी और खेल अधिकारी भाग लेंगे इसमें बालक और बालिका वर्ग के हर राज्य से 6 =6 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे प्रतियोगिता का आयोजन जीवनदीप शिक्षण संस्थान के नवनिर्मित हाल में 32 बोर्ड पर किया जाएगा, विद्यालय परिसर में ही खिलाड़ियों के रहने खाने और खेलने की उत्तम व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के दौरान 30 मार्च को ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन की कार्य समिति की बैठक भी नियोजित होगी। टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अखिल भारतीय कारण महासंघ की महासचिव श्रीमती भारती नारायण और अंतर्राष्ट्रीय कैरम फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री वी०डी० नारायण 27 मार्च को सुबह वाराणसी पहुंच जाएंगे, और पूरी चैंपियनशिप की व्यवस्था को अपनी देखरेख में सुनिश्चित करायेंगे, हमलोग इस बार भी इस राष्ट्रीय स्पर्धा को वाराणसी की गरिमा के अनुरूप पूरी मेहनत और लगन के साथ मिलकर संपन्न करायेंगे और खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे, हमें विश्वास है कि वाराणसी के खेल प्रेमी लोग इस प्रतियोगिता के संयोजन में अपना हर सम्भव सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे, हम वाराणसी के खेल प्रेमी लोंगो तथा समाचार जगत से भी समुचित सहयोग की कामना करते हैं।