Varanasi News: नेहरू युवा कल्याण बोर्ड के मेंबर शतरुद्र सिंह ने किया बाबा मार्कण्डेय महादेव जी का दर्शन पूजन

वाराणसी । नेहरू युवा बोर्ड के मेंबर शतरुद्र सिंह ने बाबा मार्कण्डेय महादेव धाम में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया वही बाबा के दर्शन पूजन कर गंगा घाट पर नौका बिहार का आनंद लिया नौका बिहार करते हुए मारकंडे घाट के प्रसिद्ध संगम घाट का आनंद लिया वहां पर गोस्वामी विनोद गिरी ने घाट पर पूजा पाठ कराया वही साथ में अंबरीश सिंह भोला जी ने कहा घाट का अलौकिक दृश्य देखकर मन विभोर हो जाता है आपको बता दें कि शतरुद्र सिंह जौनपुर के मूल निवासी हैं जिन्होंने काफी संघर्ष के साथ राजनीति में अपना परचम लहराया है उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा मारकंडेय महादेव धाम बहुत ही सुंदर है और यहां दर्शन पूजन करने के बाद बहुत ही सुकून मिलता है वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम लोग पूर्ण बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे और जैसे 500 वर्षों बाद राम राज्य फिर से स्थापित हुआ है इस तरह आगे भी रामराज ही रहेगा ।
विशाल चौबे की रिपोर्ट