उत्तर प्रदेश
Mirzapur News: व्यापारी सम्मेलन में अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को व्यापारियों ने दिया समर्थन

मिर्जापुर । मिलन पैलेस सभागार में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। व्यापारी सम्मेलन में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल को रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए अपना समर्थन दिया। लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंच पर विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता में श्याम सुंदर केशरी के साथ-साथ आशीष बुधिया, अशोक केशरवानी, संजय चौरसिया, शिव मुंदरा, राजकुमार जायसवाल सहित सैकडो अन्य लोग उपस्थित रहे।