Varanasi News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा काशी पहुंचा , बाबा काशी विश्वनाथ दर्शन कर राहुल गांधी ने किया सभा को संबोधित

वाराणसी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को गोलगड्डा से चलकर मैंदागिन, बुलानाला , चौक होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा । राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ धाम में पूजन अर्चन कर गोदौलिया चौराहे पर एक सभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान मैंने कभी नफरत नहीं देखी। यहां तक कि भाजपा और आरएसएस के लोग भी यात्रा में आए। जैसे ही हमारे पास आए। उन्होंने हमसे अच्छे से बात की।

यह देश तभी मजबूत होता है। जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में नफरत और डर का माहौल है।
वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देशभक्ति देश को एकजुट करना है। आज बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है।आगे कहा कि अरबपति जितना टैक्स दे रहा उतना ही एक गरीब भी दे रहा है। इसीलिए मैंने भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली , भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी । खुली गाड़ी में राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।