उत्तर प्रदेशवाराणसी
वाराणसी : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतक रंगोली के परिजनों से की मुलाकात

वाराणसी। दिनांक 16 मार्च, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने जैतपुरा थाना क्षेत्र में बीती होलिका की रात एक 25 वर्षीय दलित नौजवान दिलजीत उर्फ रंगोली जो कि अपने परिवार एकमात्र सहारा था को घर से बुलाकर हत्या कर दिया था। आज कांग्रेसजनो का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में औसानगंज स्थित आवास पर जाकर पिडित परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बधाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से परिजनों से वार्ता कराकर हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राघवेन्द्र चौबे, अनुभव राय, रोहित दुबे, आशिष गुप्ता, विनीत चौबे, किशन यादव समेत अनेकों कार्यकर्तागण शामिल रहे।