उत्तर प्रदेशजौनपुर
Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक की गोली मार कर हत्या

जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात की इलाके में खबर फैलते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों का जिला अस्पताल में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।