Varanasi : सिगरा पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार , चोरी के आभूषण नगदी रुपया बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश उपाध्याय निवासी-ग्राम विशेष पुर माफी नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष को NER पार्किंग थाना क्षेत्र सिगरा से मंगलवार 22/जुलाई को गिरफ्तार कर सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 12/06/2025 थाना सिगरा पर इस आशय की लिखित सूचना प्राप्त हुई कि विगत 28.05.2025 को शाम करीब 07.00 बजे के आवेदक के आवास पर डुप्लीकेट चाभी इस्तेमाल कर घर में दराज में रखे 1,75,000/- रूपया नगद, एक सोने की चेन 18 ग्राम, एक सोने का ब्रेसलेट 22 ग्राम, एक पोखराज की रिंग सोने में व एक डायमंड रिंग सोने में सहित तथा कुछ अन्य दस्तावेज कागजात चोरी कर लिया गया एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल रजि नं0-UP 65 BQ 7770 जो आवेदक को उसके मृतक भाई नरायन प्रकाश माटा जरिये वसीयत व बटवारे से प्राप्त हुई थी।

उक्त वाहन प्रार्थी के निवास उपरोक्त के बाहर से चोरी हो गयी है। जिसके संबंध में थाना सिगरा में धारा 305 (a),317 (2) बी०एन०एस० पंजीकृत कर जरिये सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से आवेदक के यहाँ डेढ़ महीने पहले (दिनांक 12.04.2025) तक काम करने वाले अभियुक्त शिवम उपाध्याय पुत्र अज्ञात निवासी नरायनपुर, जिला- मिर्जापुर उम्र करीब 25 साल, को गिरफ्तार करते हुए चोरी के माल, नकदी व चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पूछतांछ के दौरान अभियुक्त शिवम उपाध्याय चोरी से संबंधित अपना जुर्म स्वीकार किया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र उ0नि0 विकल शाण्डिल्य चौ०प्र० काशी विद्यापीठ उ0नि0 पुष्कर दुबे चौ०प्र० रोडवेज का0 नीरज मौर्या का0 विरेन्द्र यादव का0 अखिलेश कुमार गिरि का० प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल शामिल रहे ।