उत्तर प्रदेश

UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय , मंडल में दो करोड़ से अधिक की शराब और नशे की खेप बरामद , 429 लोग गिरफतार

मुरादावाद । लोकसभा चुनाव के दौरान जिले की एसएसटी , एफएस, और सेन्ट्रल एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है। मुरादाबाद मंडल में अब तक टीमें ने दो करोड़ से अधिक की शराब और नशे की खेप पकड़ी है। इसके अलावा अवैध सामग्री रखने वाले 429 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 16 मार्च से अब तक जनपद में पुलिस टीमें दो करोड़ चार लाख 77 हजार 596 रुपये की कीमत की अवैध शराब और नशीले पदार्थ बरामद कर चुकी हैं जबकि अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान 30 लाख 90 हजार 670 रुपये की नकदी जब्त की गई है। लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी जा चुकी हैं। 414 केस दर्ज कर 429 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से अवैध तमंंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद उत्तराखंड बॉर्डर पर 11, संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर बॉर्डर पर 11 और जनपद के अंदर 33 बैरियर बनाए गए थे। सभी बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस टीमों ने चेकिंग की। इसके अलावा 19 थानों और एसओजी लगातार अवैध शराब, नशीले पदार्थ और अवैध हथियारों की तस्करी करने और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। चेकिंग के दौरान एफएसटी और एसएसटी ने 30 लाख 90 हजार 670 रुपये की बरामदगी की है।इस रकम को जब्त किया गया है। इसके अलावा 42 लाख 96 हजार 880 रुपये की कीमत की शराब बरामद की है। 819 केस दर्ज कर 886 आरोपी जेल भेजे गए हैं। कच्ची शराब बनाने की 51 भट्ठियां तोड़ी गई हैं। एक करोड़ 61 लाख 80 हजार 716 रुपये की चरस, स्मैक समेत अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए किए हैं।एनडीपीएस एक्ट में 123 केस दर्ज कर 136 आरोपी जेल भेजे गए हैं। भोजपुर, मूंढापांडे, सिविल लाइंस में एक-एक फैक्टरी और कांठ में दो अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरियां पकड़ी गईं हैं। अवैध शस्त्र के मामले में 414 केस दर्ज कर 429 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों से 291 अवैध तमंचे, 330 कारतूस और 151 चाकू और छुरी बरामद की गई हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले की एसएसटी, एफएस और सेंट्रल एजेंसियों ने अभी तक एक करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए हैं। शहर से लेकर देहात तक अभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चेकिंग जारी हैं। एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने बताया कि जिले की टीमों ने 53 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक कुंदरकी में 20 लाख 61 हजार और मुरादाबाद नगर में 18 लाख 99 हजार रुपये पकड़े गए हैं। मुरादाबाद ग्रामीण में बरामदगी शून्य पाई गई है। इसी प्रकार आयकर सहित अन्य सेंट्रल एजेंसियो ने 78 लाख रुपये जब्त किए हैं। इनमें सबसे अधिक 32 लाख रुपये मुरादाबाद नगर में जब्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटी पुलिस ने 2018 हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान पाया गया कि 178 हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु हो गई है। थानों की ओर से एसएसपी को इनकी रिपोर्ट भेजी गई। तब 178 हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद की गई। जबकि लूट, चोरी, डकैती, हत्या, गोकशी, धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों में शामिल 24 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। सक्रिय 1008 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। 520 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ 110जी और 43 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। 12 हिस्ट्रीशीटरों को जिला बदर किया गया है। जबकि 34 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button