Varanasi News: चैत्र नवरात्र के अंतिम दिवस पर मां अन्नपूर्णा और मां गौरी दरबार में मां के जयकारे के साथ भक्तो का उमड़ पड़ा जनसैलाब

वाराणसी । चैत्र नवरात्र पर महागौरी रूप में मां अन्नपूर्णा और मां मंगला गौरी का भक्तों ने फेरे लगाकर दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद । भक्तो ने मां अन्नपूर्णा के 251 परिक्रमा लगाए तो वही मंगला गौरी के दर्शन कर पांच शक्तियों का आशीष मांगा।
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत पं. शंकर पुरी के आचार्यत्व में मां अन्नपूर्णा को पंचामृत स्नान करवाकर नूतन वस्त्र धारण कराया और विधिवत श्रृंगार कर सुबह पांच बजे मंदिर के पट खुले तो मां के जयकारे के साथ भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। महिलाओं की खासी भीड़ रही ।
चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर पंचगंगाघाट स्थित मां मंगला गौरी के दर्शन का भी विधान है। वहां भी दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । महंत नारायण गुरु के आचार्यत्व में मां का शृंगार हुआ। दोपहर तक भक्तों की भीड़ थी।भक्तों ने मंदिर में मौजूद सूर्यदेव, गभतिश्वर महादेव, गणेश जी और भृगुकेशव महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस के जवान तैनात रहे हर जगह सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी साथ ही पेय जल की भी व्यवस्था की गई थी ।