उत्तर प्रदेश
Prayagraj News: एक कमरे में महिला सिपाही और पुरुष सिपाही का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

प्रयागराज । शाहगंज थाना अंतर्गत मिनहाजपुर क्षेत्र स्थित एक कमरे में महिला और पुरुष सिपाही मृत पड़े मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में दो तरह की आशंका जताई जा रही है पहली आशंका यह है कि दोनो ने सुसाइड किया और दूसरी आशंका हत्या के बाद खुदकुशी जबकि सिपाही राजेश वैष्णव 25 वर्ष मूल रूप से मथुरा का रहने वाला था और प्रयागराज में शहर कोतवाली एसीपी के कार्यालय में पिछले दो साल से तैनात था।
वहीं महिला सिपाही प्रिया तिवारी 23 वर्ष संगम पर्यटन थाने में तैनात थी और वह मूल रूप से कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली थी। राजेश फांसी के फंदे पर लटका मिला जबकि प्रिया बिस्तर पर मृत पड़ी मिली। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।