उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर

Ghazipur News: प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप से सड़को पर चलना दुभर , छतरी और गमछे का सहारा

गाजीपुर। प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। तीखी धूप के कारण इन दिनों दोपहर में सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। धूप इतनी तेज है कि जैसे आसमान से आग बरस रही है। धूप से खुद को बचाने के लिए लोग छतरी और गमछे का सहारा ले रहे हैं। कामकाजी लोगों को ज्यादा ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मौसम के तल्ख मिजाज को देखते हुए अधिकांश लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन कामकाजी लोगों का धूप में निकलना विवशता है। फील्ड में कार्य करने वाले लोग तीखे धूप के कारण परेशान नजर आ रहे हैं।
भीषण गर्मी से आम जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। सुबह होते ही तापमान बढ़ने लगता है जिसके चलते मजदूर खेतों में काम करना नहीं चाहते हैं। इसकी वजह से किसानों के खेतों की कटाई और मड़ाई प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के भठवा, सरेजा, सेमरी, बखरीयाडीह, गोविंदपुर, गडार, ताजपुर, बांकी आदि गावों के किसानों की फसलें अभी खेतों में हैं। गर्मी का आलम यह है कि घर से निकलने वाले लोग चेहरा सहित पूरा शरीर ढंककर चल रहे हैं। तेज धूप और गर्मी बढ़ गई है। लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button