Gujrat News: एक्सप्रेसवे पर भयानक दुर्घटना मारुति अर्टिगा टैंकर के पीछे से टकराई दस लोगो की मौत

अहमदाबाद । वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के समीप एक मारुति अर्टिगा टैंकर के पीछे से टकरा गई और कार में सवार दस लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुए है । एक्सप्रेसवे पर यह रामनवमी के मौके पर तब हुआ जब छुट्टी के चलते एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या काफी कम थी। इससे पहले भी एक्सप्रेसवे पर बड़े हादसे हो चुके हैं। इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि हाईवे पर कार जोरदार धमाके के साथ टैंकर से टकराई और अर्टिंगा टैंकर के पिछले हिस्से में जा घुसी । कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और क्रेन बुलाकर कार को टैंकर के नीचे से निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार अहमदाबाद पासिंग की है। पुलिस ने मृतकों की पहचान पाने के लिए कार नंबर और आधार कार्ड विवरण के आधार पर जांच कर रही है। हादसे के तुरंत बाद 108 की टीम पहुंची। हादसे में कार की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी चादर काटकर शवों को बाहर निकाला गया। जोरदार टक्कर के कारण ज्यादातर लोगों के सिर में चोट आई।एक्सप्रेसवे से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इसकी जांच की जाएगी कि कार तेज रफ्तार में थी या समय पर ब्रेक नहीं लगाया गया। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि क्या आगे वाले टैंकर ने अचानक ब्रेक लगाया था।