उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट पर जीआरपी की सतर्कता से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, कुल ₹45,000 मूल्य के मोबाइल बरामद

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, 11 मई 2025: अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के निर्देशन में रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में जीआरपी थाना वाराणसी कैंट की टीम द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल तीन चोरी के एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹45,000 है।

पहली गिरफ्तारी:
उपनिरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप सिंह तथा उनकी टीम—हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह और अजीत कुमार—द्वारा स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर चौकाघाट छोर से एक संदिग्ध व्यक्ति गुफरान खाँ पुत्र एहसान अली, निवासी मिरदई टोल, तकिया जलाल, थाना कसाईबाड़ा, जनपद सीतापुर (उम्र लगभग 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से दो चोरी के एंड्रॉइड मोबाइल फोन (Samsung कंपनी) बरामद हुए। उक्त मोबाइलों से संबंधित मु0अ0सं0-06/25 एवं मु0अ0सं0-271/24 धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत हैं।

दूसरी गिरफ्तारी:
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव एवं हेड कांस्टेबल संजय यादव द्वारा स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या-1 से मनोज गोड़ पुत्र बाबूलनाथ गोड़, निवासी लखराव मन्नौर, थाना बरकठी, जिला जौनपुर (उम्र लगभग 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
उसके कब्जे से एक रेडमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो मु0अ0सं0-272/24 धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज मामले से संबंधित है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:

  1. गुफरान खाँ
    • उम्र: लगभग 21 वर्ष
    • निवास: मिरदई टोल, थाना कसाईबाड़ा, सीतापुर
    • मुकदमे:
      • मु0अ0सं0-06/25 धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस
      • मु0अ0सं0-271/24 धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस
    • बरामदगी: 2 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
    • अनुमानित कीमत: ₹30,000
  2. मनोज गोड़
    • उम्र: लगभग 33 वर्ष
    • निवास: लखराव मन्नौर, थाना बरकठी, जौनपुर
    • मुकदमा:
      • मु0अ0सं0-272/24 धारा 305(सी), 317(2) बीएनएस
    • बरामदगी: 1 एंड्रॉइड मोबाइल फोन
    • अनुमानित कीमत: ₹15,000

गिरफ्तारी टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह
  2. उपनिरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप सिंह
  3. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव
  4. उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव
  5. हेड कांस्टेबल संजय यादव
  6. हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह
  7. हेड कांस्टेबल अजीत कुमार

गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया। जीआरपी वाराणसी कैंट की तत्परता एवं सतर्कता की स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशंसा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button