Chandauli : हत्या करने के मामले में व 25 हजार का इनामिया चढ़ा धानापुर पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी । धानापुर पुलिस टिम ने हत्या के संबंध में वांछित 25000 रुपए का इनामिया एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। बता दे कि विगत
01.मई को थाना धानापुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन पुत्र स्व0 रामकृत यादव की अज्ञात बदमाशों द्वारा कस्बा धानापुर स्थित बस स्टैण्ड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में मृतक के पुत्र की तहरीर पर धानापुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु खोजबीन प्रारम्भ कर दिनांक 8 मई को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरूद्ध कराया जा चुका है।
बताया जाता है कि पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन व वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता थाना धानापुर व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस उ0नि0 आशीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना धानापुर व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मुकदमें से सम्बन्धित 25000 रुपए का इनामिया वांछित अभियुक्त अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी शिवपुर थाना भभुआ बिहार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम धानापुर प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलान्स टीम
हे0का0 राणा प्रताप हे0का0 आनंद सिंह हे0का0 रामानंद यादव हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव हे0का0 मंटू सिंह का0 अजीत कुमार सिंह का0 नीरज कुमार मिश्रा का0 गणेश तिवारी का0 मनोज कुमार यादव का0 संदीप कुमार का0 मनोज कुमार यादव का0 अवनीश पाल शामिल रहे ।