उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट ,कई जख्मी , चार गिरफतार

वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी के घरागपूरा में आज सुबह मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गये। घायलों में नकक्षेद यादव 55 वर्ष ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्ष के आधा दर्जन लोगों ने मेरे घर पर आकर अचानक गाली देते हुये हमको, श्रवण यादव (38), सौरभ यादव (24) व विजय कुमार यादव (40) को बुरी तरह मारा।
पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों में से चंद्रशेखर यादव, रोहित यादव, शुभम यादव व चंद्रजीत यादव पकड़ लिए गए। पुलिस ने घायल श्रवण यादव, सौरभ यादव, नकक्षेद यादव व विजय कुमार यादव को सीएचसी चोलापुर पहुंचाया।
तीन लोगों को सिर में चोट लगी है, जिसमें विजय को पं. दिन दयाल अस्पताल भेजा गया है। नकक्षेद यादव की पसली टूट गयी है। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।