Chandauli News: सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर गो तस्कर को गिरफ्तार कर 25 गौवंश किया बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ .अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक ट्रक कैन्टेनर से 25 गौवंश को बरामद करते हुए 01 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक 16.मई को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक ट्रक कैन्टेनर वाहन मे क्रूरता पुर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आफताब आलम , उ.नि. बब्बन सिंह चौहान मय हमराहीयान द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के एनएच 02 हाईवे पर स्थित पुलिस पिकेट से करीब 100 मीटर पहले ट्रक कैन्टेनर वाहन संख्या UP 21 CN 2180 को पकड़ लिया गया ।
पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम वाहन के ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था । बरामद ट्रक कैन्टेनर वाहन से कुल 25 राशि गोवंश/सॉड ( 24 राशि जीवित 01 राशि मृत) बरामद किया गया तथा गिरोह एक शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से एक अदद चाकू भी बरामद किया गया तथा खलासी सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 71/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रू.नि.अधि. व 429 भा.द.वि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुस्तफा पुत्र मुशर्रफ निवासी ग्राम टाण्डा बादली थाना टाण्डा जिला रामपुर आदि 03 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै तथा वाहन मालिक जाकिर व उनके मित्र फिरासत के साथ वाहन मालिक के कहने पर वाहन ट्रक कैन्टेरन उपरोक्त को लेकर कानुपर जाते है तथा वहाँ के जंगलों से घुमन्तु पशुओं को वाहन में लोड करते है तथा उन्हे वध हेतु बेचने के लिये बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते है।
एकत्र जानवरों को गाड़ी से लादकर इलाहाबाद , वाराणसी व विहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के रास्ते वध हेतु ले जा रहे थे। बरामदग करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उप निरीक्षक- आफताब आलम उप निरीक्षक बब्बन सिंह चौहान हे.का.अश्वनी सिंह हे.का.विपलेश राय का. कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे ।