Varanasi News: लक्सा पुलिस टीम व एसओ जी एवं सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी ,व्यापारी का अपहरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना लक्सा व एसओजी की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 364 भादवि (तरमीम धारा 302/201/120बी भा०द०वि०) थाना लक्सा कमिश्नरेट से संबंधित वांछित अभियुक्त चन्द्रिका राम पुत्र स्व० मुंशी राम नि० ग्राम मूडी थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 51 वर्ष को थाना क्षेत्र लंका में विश्वसुन्दरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया की दिनाक 08.05.2024 को श्री जावेद अहमद पुत्र स्व० हाजी इमरान निवासी म0नं0-सी-12/3 काजीपुरा कलां काली महल थाना चेतगंज वाराणसी द्वारा सूचना दी गयी कि वादी के बडे भाई दिनांक 07-05-2024 की शाम 4.30 बजे अपनी हीरो स्प्लेण्डर मो०सा० नं0-UP65BY5805 से नई सड़क स्थित दुकान के माल के सिलसिले में पडाव गये थे काफी विलम्ब होने के बाद वापस नहीं आने की सूचना पर थाना लक्सा पर जीडी नं0-37 समय 17.17 बजे गुमशुदगी दर्ज की गयी। बाद जाँच पुनः श्री जावेद अहमद उपरोक्त की तहरीर पर थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-0030/2024 धारा 364 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० श्री आलोक सिंह यादव को आवंटित की गयी।
जिसके क्रम में उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में थाना लक्सा पुलिस टीम व SOG टीम के संयुक्त प्रयास से मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त चन्द्रिका राम पुत्र स्व० मुंशी राम नि० ग्राम मूडी थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 51 वर्ष को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा जिसकी निशानदेही पर कटेसर पडाव रामगनर रोड सीमेन्ट गोदाम पहुंचे तो जहाँ पर अपहृत की हत्या की थी तथा अभियुक्त की निशान देही पर अपहृत के शरीर के हिस्से दोनों पैर विश्व सुंदरी पुल के पास झाडी से व धड़ रायपुरिया नारायनपुर डिवाइडर हाजी पट्टी के बगल नाली से बरामद किया गया। सर को गंगा नदी में फेंक दिए जाने के कारण बरामद नहीं हो सका, जिसके लिए प्रयास जारी है।
अभियुक्त चन्द्रिका राम उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 02.20 बजे दिनांक 17.05.2024 को विश्वसुन्दरी पुल थाना क्षेत्र लंका से गिरफ्तारी किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्त चन्द्रिका राम पुत्र स्व० मुंशी राम ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति दावर बेग के संबंध मे मुझे खोजा जा रहा था जिससे मैं डर गया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया और बताया कि उक्त गुमशुदाव्यक्ति दावर बेग को कटेसर स्थित एक गोदाम में ले जाकर मेरे व मृतक बबलू हाजी द्वारा सर पर राड मारकर हत्या कर दी गयी तथा शरीर को बांके से काटकर अलग-अलग स्थानो पर सर गंगा नदी में,दोनों पैर विश्व सुंदरी पुल के पास झाडी मे धड़ रामपुरिया नारायनपुर डिवाइडर हाजी पट्टी के बगल नाली में फेक दिया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम लक्सा थाना
थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार कोरी उप0नि0 मनीष मिश्र SOG प्रभारी कमि०उप 0नि0 आलोक सिंह यादव उप 0नि0 पवन कुमार गुप्ता उप 0नि0 घनश्याम गुप्ता
उप 0नि0 प्रशिक्षु शिवम यादव का0 दिलीप कुमार का०संदीप कुमार SOG सर्विलांस टीम
उप 0नि0 अरुण प्रताप सिंह SOG , उप 0नि0 गौरव सिंह SOG कमि० उप 0नि0 अमित यादव सर्विलांस सेल हे0का0 चन्द्रभान यादव SOG हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह SOG कमि०का0 रामशंकर SOG,का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस का0 पवन तिवरी SOG कमि०का0 मनीष बघेल SOG कमि०शामिल रहे ।