Varanasi : सिगरा पुलिस ने ऑनलाइन जुआ गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, नगद व उपकरण बरामद

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 17 मई, थाना सिगरा पुलिस द्वारा आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेलने/खिलाने वाले 7 अभियुक्तो को मय जुए के माल 12,386 रुपये व 2 अदद एण्ड्राएड मोबाइल व एक अदद घडी, एक कैलकुलेटर व एक स्कैनर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेत्तृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0164/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० 1867 थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण प्रकाश चन्द्र सोनी पुत्र पूनम चन्द्र सोनी निवासी म0न0 डी 64/87 बी-2 माधोपुर थाना सिगरा उम्र 33 वर्ष, कल्लू सोनकर पुत्र स्व० नन्दू सोनकर निवासी म0न0 सी 14/160-32 सोनिया थाना सिगरा उम्र 50 वर्ष, मो० रेयाज पुत्र स्व० मो० सिराज निवासी बौहरंग बिग्हा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखण्ड, हाल पता मिनार मस्जिद के पास औरंगाबाद थाना सिगरा उम्र करीब 50 वर्ष, सोनू जायसवाल पुत्र स्व० कामता प्रसाद जायसवाल निवासी म0न0 बी 34/112 ए-3 सराय नन्दन खोजवां थाना भेलूपुर उम्र 45 वर्ष, सुरेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व० राजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी सी14/158 सी सोनिया काजीपुरा खुर्द थाना सिगरा उम्र 49 वर्ष, मोदस्सिर रजा उर्फ बाबी पुत्र स्व० गुलाम रजा निवासी डाकखाना लोरपुर तहसील अकबरपुर अयोध्या, हाल पता दबंग कटरा नई सडक थाना चेतगंज उम्र 40 वर्ष, मो० हाशिम उर्फ लाल पुत्र मो० इदरिस निवासी लल्लापुरा रांगे की ताजिया के पास थाना सिगरा उम्र 62 वर्ष को सोनिया पोखरा के पास गली में थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 16/05/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से नाम व पता पूछने पर सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। यहां पर कल्लू सोनकर जुआ खिसवाते हैं तो हम लोग उनके पास आकर खेलते हैं। हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी सोनिया, थाना सिगरा, उ0नि0 सलमान खान थाना सिगरा, हे0का0 ध्यान चन्द्र थाना सिगरा, हे0का0 कृपा सिंधु भारती थाना सिगरा, का0दीपक गुप्ता थाना सिगरा, का0 अजीत कुमार भारती थाना सिगरा, हे0का0 उमेश चन्द्र भारती थाना सिगरा शामिल रहे।