Varanàsi News : वाराणसी में समाजवादी पार्टी का भव्य स्वागत समारोहः MLC लाल बिहारी यादव का अभिनन्दन

वाराणसी। महानगर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मोहम्मद हैदर गुड्डू के नेतृत्व में काशी आगमन पर नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद (MLC) लाल बिहारी यादव जी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय, औरंगाबाद में आयोजित किया गया। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव जी ने अपने संबोधन में बुनकर समाज के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि समाजवादी पार्टी अत्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने बुनकर समाज की प्रगति के लिए ठोस योजनाओं का आश्वासन दिया।



मोहम्मद हैदर गुड्डू जी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी की रणनीतिक तैयारी और चुनावी अभियान के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हैदर गुड्डू जी ने की, जबकि संचालन पूर्व दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व पार्षद शमीम अंसारी जी ने किया। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक जावेद अंसारी, मन्त्रू अंसारी, महानगर महासचिव मो अजफर गुड्डू मास्टर, महानगर उपाध्यक्ष अत्पसंख्यक साजिद खान चिंटू, हिफाज़त अली, लतीफ अहमद लतीफ, राष्ट्रीय सचिव पूवजन सभा आदिल खान, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड इरफान खान, और सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।