Varanàsi News : कंपोजिट विद्यालय में आजादी की 78 वी वर्षगांठ मनाया गया , निकाली गई प्रभात फेरी

वाराणसी 15 अगस्त । चिरईगांव ब्लॉक केअंतर्गत कंपोजिट विद्यालय खानपुर में आजादी की 78वी वर्षगांठ का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के मद्देनजर विद्यालय परिवार व बच्चो द्वारा जन जागरूकता अभियान के मद्देनजर प्रभात फेरी निकाला गया व तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका व ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया गया ।

देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले व जान की बाजी लगाने वाले महापुरुषों के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया गया। विद्यालय की नन्ही मुन्नी छात्राओ द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की ।इस अवसर पर चिरईगांव प्रधान संघ के अध्यक्ष लालबहादुर सिंह पटेल व विद्यालय की सहायक अध्यापक श्रीमती सुनीता भट्ट ,मालती यादव, नीलिमा प्रभाकर,पार्वती राय ने आजादी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।अंत में मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।