उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi News : हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत ,एवीके चिल्ड्रेन एकेडमी में आजादी की 78 वी वर्षगांठ की धूम

वाराणसी । ए,वी के चिल्ड्रेन एकेडमी हीरापुरा वाराणसी में आजादी की 78 वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक मन मोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की ।उपस्थित जनों ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की मुक्त कंठ से खूब सराहना की।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टि गत बच्चो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं सर्वश्री रानी वर्मा मुस्कान श्वेता यादव शिवानी शर्मा ने आजादी के महत्व के बारे में विस्तार से बतलाया ।विद्यालय के प्रबंध तंत्र की ओर से मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।