Varanasi : पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य, फर्जी सिम बनवाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । शहर में फर्जी सिम बेचने वालों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी साइबर सेल टीम व थाना लालपुर पाण्डेय पुर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं राजेश कुमार सिंह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्ररेट के निर्देशन में तथा सरवणन टी. पुलिस उपायुक्त अपराध व श्रीमती नीतू काद्यान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/साइबर के पर्यवेक्षण में व विदुष सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम के नेतृत्व मे उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी जिसमें फर्जी सिम एक्टिवेट कराने वाले एक पीओएस एजेंट सहित सिम सप्लाइ करने वाले तीन अन्य सदस्यों को नाटी इमली के पास से गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही उक्त टेलिकाम कंपनी को उक्त पीओएस एजेंट का लाइसेंस रद्द करने हेतु सूचित किया गया। बता दे कि इन अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम सिम लेने वाले कम पढ़े लिखे लोग जो इनसे सिम लेने या सिम पोर्ट कराने आते थे उन का चोरी से नेटवर्क ईसू बता कर डबल केवाईसी (ई केवाईसी व डी केवाईसी) करा ली जाती थी व उनके नाम से एक फेक सिम बना लिया जाता था, तथा उक्त सिम को पैक कर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में साइबर अपराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से भेज दिया जाता था जिसका प्रयोग साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध करने में किया जाता था।पुलिस गिरफ्तार सुनील यादव पुत्र राम वृक्ष यादव मूल निवासी ग्राम- तितिरा कुडीयारी थाना तरवा, जिला आजमगढ़, हाल पता पाण्डेयपुर, उम्म्र करीब 28 वर्ष।शुभम अग्रहरी उर्फ गोपाल पुत्र अशोक अग्रहरी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष।
नेयाज अहमद पुत्र स्व० मोहम्मद्दीन निवासी कटेहर पीली कोठी थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 47 वर्ष । अरूण त्रिपाठी पुत्र अवधेष त्रिपाठी निवासी हरतीरथ थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 34 वर्ष। शामिल है ।पुलिस ने उपरोक्त लोगों के कब्जे से सिम 71 अदद (60 अदद अनएक्टिवेटेड, 11 एक्टिवेटड)-1 बायोमेट्रिक मशीन, एंड्रावायड मोबाइल 04 अदद (कीमत लगभग 1 लाख रु०) नगद धनराशि – 18490 रूपये बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम साइबर सेल टीम थाना- लालपुर पाण्डेय पुर टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी नि.राजीव कुमार सिंह उ.नि. अजय कुमार पाण्डेय
नि. धीरेंद्र कुमार तिवारी उ.नि. हरिकेष यादव हे. का. शिव कुमार प्रसाद, उ.नि. कृष्ण कुमार जायसवाल, का. अमरेश यादव
का. विराट सिंह, का. आदर्श आनंद सिंह, का. शिव बाबू
का. अंकित गुप्ता, का. रोहित तिवारी, का. रविश राय , का. अखिलेश सोनकर शामिल रहे ।