Varanàsi : हरे कृष्ण ज्वेलर्स में किसना “डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी” का भव्य लकी ड्रा आयोजन, प्रथम विजेता को मिली कार

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी
वाराणसी। हरे कृष्ण ज्वेलर्स रामनगर में किसना “डायमण्ड और गोल्ड ज्वेलरी” द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस लकी ड्रा आयोजन के विजेता को प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी की चार पहिया वाहन कैलेरियों कार उपहार स्वरुप दिया गया। इस अवसर पर हरे कृष्ण ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस लकी ड्रा कार्यक्रम के द्वारा सभी ग्राहकों को कूपन दिया जा रहा है जिसमें कूपन को मिक्स करके उसमें से लकी ड्रा किया जा रहा है। आज हुये लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार विजेता-सुमन जी रूद्रा हाईट ने मारुती की कैलेरियों कार प्राप्त किया। हरे कृष्ण ज्वेलर्स भेलूपुर, लहुराबीर, सुन्दरपुर,अर्दली बाजार, शिवपुर, रामनगर एवं पहाडिया द्वारा वैवाहिक शुभ अवसर पर अपने प्रिय ग्राहक के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर ले कर आया है तथा इस वैवाहिक अवसर को और भी खास बनाने के लिए हर खरीद पर एक लकी कूपन दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि हरे कृष्ण ज्वेलरी में ड्रा का आयोजन डायमण्ड एवं गोल्ड ज्वेलरी द्वारा किया गया। हमारे सभी ब्रांचों पर एक से बढ़कर एक अनुपम कलेक्शन के डिजाईनर ज्वेलरी उपलब्ध करायी गयी जिसे ग्राहकों ने बहुत पसंद किया और खुब बढ़-चढ़ कर खरीदारी की और उन्होने इस लकी कूपन का लाभ प्राप्त किया। हमारी विश्वनियंता ग्राहकों के अर्पूव स्नेह से बढ़ता है, इसी को हम अपनी पूँजी समझते हैं। वैवाहिक शुभ अवसर पर हरें कृष्ण ज्वेलर्स द्वारा इंगेजमेंट फेस्ट का कार्यक्रम सभी शाखाओं पर किया जा रहा है जिसमें हर खरीद पर निश्चित उपहार प्रिय ग्राहको को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसना कम्पनी की तरफ से आज पूरे भारत में 100 कार पुरस्कार में निकाला गया है।यह अब तक की पुरे भारत में ज्वेलरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा लकी ड्रा का आयोजन रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरे कृष्ण से रौनक अग्रवाल, किसना ज्वेलरी रीजिनल हेड कमल कांत सिंह, विशाल सिंह, आदित्य दूबे, डॉ शशि भूषण तिवारी डायरेक्टर मिडिया थीम उपस्थित थे।