वाराणसी: पत्रकार अनिकेत पांडेय पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी, 18 फरवरी: वाराणसी के मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्क में मंगलवार को समाचार कवरेज के दौरान निष्पक्ष काशी समाचार पत्र के संवाददाता अनिकेत पांडेय पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिकेत पांडेय कवरेज के लिए टाउनहॉल मैदान पहुंचे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे बहस शुरू कर दी। बहस के दौरान हमलावरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। मारपीट के दौरान हमलावर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए और धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस को जानकारी दी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने टाउनहॉल क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है।
पत्रकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।