उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू , शहर से हटवाए गए बैनर और पोस्टर

वाराणसी । लोकसभा चुनाव के घोषणा के साथ देश भर में लागू हो गया है । रविवार को जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर निगम ने शहर में सरकारी संपत्तियों पर राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर और वॉल पेंटिंग को हटाने का कार्य किया। इस दौरान शहर के तमाम जगहों से पोस्टर, बैनर हटाए गए।शहर के साथ मिर्जामुराद, बेनीपुर, खजूरी व रूपापुर सहित दर्जनों जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को हटाने में टीम लगी रही राजनीतिक पोस्टर, बैनर उतरवाने में अधिकारी भी जुटे रहे।