Lucknow News: निरहुआ ने गुनगुनाया गाना,देखो तीसरी बार बनेगी अबकी 400 पार करेगी , महिलाओ की गारंटी , युवाओं की गारंटी है फिर मोदी सरकार बनेगी

लखनऊ । पिछली बार की तरह इस बार भी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गीत तैयार किया है जिसे एक निजी कार्यक्रम में गुनगुनाया , गाने का बोल ,देखो तीसरी बार बनेगी, अबकी 400 पार करेगी, महिलाओं की गारंटी है फिर मोदी की सरकार बनेगी गीत गाते हुए निरहुआ ने कहा इस गाने के आगे इस बार कुछ नहीं चलेगा। इस दौरान उन्होंने टिकट बंटवारे पर अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारने पर कटघरे में खड़ा किया।उन्होंने कहा कि विजय लाल यादव बहुत बड़ा नाम है, वह हमारे गुरु हैं। समाजवादी पार्टी को कोई यादव नहीं मिल रहा था उनको लगता है कि पूर्वांचल में किसी यादव को लड़ाना था तो विजय लाल यादव को ही लड़ाते। विजय लाल यादव हमारे बड़े भाई हैं वह हमारे गुरु हैं। उन्होंने ही कहा है कि यह धर्मयुद्ध है, युद्ध में अगर द्रोणाचार्य भी सामने आएं तो लड़ना है, कृपाचार्य या सामने से भीष्म पितामह आएं तो भी लड़ना है। यह हमने अपने गुरु विजय लाल यादव से ही सीखा है ।