बिहार

Bihar News: एसयूवी को नहीं दिखा ट्रैक्टर पीछे से मार दी जोरदार टक्कर नौ लोगो की मौत तीन घायल , घर में मचा कोहराम

बिहार ,खगड़िया । पसराहा थाना क्षेत्र स्थित विधा रत्न पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को तड़के एसयूवी वाहन सीमेंट लोड ट्रैक्टर
के चपेट में आने से पिता और दो पुत्र समेत नौ लोगो की दर्दनाक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
मिली खबर के अनुसार खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी मोहनपुर से बारात मरैया थाना क्षेत्र स्थित बिठला गांव आई थी। बारात के ही लोग सूर्योदय से पहले करीब तीन से चार बजे के बीच लौट रहे थे। इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र स्थित न 31 विद्या रत्न पेट्रोल पंप के पास एसयूवी वाहन सीमेंट लोड ट्रैक्टर के पीछे जा घुसी। इससे वाहन सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की मौत सदर अस्पताल खगड़िया में इलाज के दौरान हुई है।घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। आननफानन में सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद खगड़िया सदर अस्पताल में भी लोगों की भीड़ जुट गई है। पूरा अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मरने वालों की पहचान विनोद ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार, उमेश ठाकुर के सात वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, प्रमोद कुमार के 25 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, शांति ठाकुर के 47 वर्षीय पुत्र विकास ठाकुर, विकास ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार और 10 वर्षीय पुत्र दिलों कुमार, राम ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र पलटू ठाकुर, रोहन सिंह के 48 वर्षीय पुत्र प्रकाश सिंह और कारी शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (ड्राइवर) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button