Varanasi : बाट-माप मरम्मतकर्ताओं ने पहचान पत्र व अधिकार पत्र की मांग उठाई

वाराणसी। बाट-माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को पराड़कर भवन, गोलघर में अपनी मांगों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने बताया कि वर्षों से मरम्मतकर्ताओं के लिए पहचान पत्र जारी करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी की ट्रेडर आईडी बनवाना पूरी तरह से व्यापारी के स्वयं के निर्णय और अधिकार में आता है, जबकि मरम्मतकर्ताओं के पास ऐसा कोई आधिकारिक प्रमाण पत्र नहीं है, जिसके आधार पर वे व्यापारियों को ट्रेडर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित कर सकें। उन्होंने विभाग से इस कार्य के लिए अधिकार पत्र जारी करने की मांग की, जिससे मरम्मतकर्ता व्यापारी के आवश्यक दस्तावेजों की मांग कर सकें।
सुनील उपाध्याय ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित ऑनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया अन्य राज्यों से अलग है और यह मरम्मतकर्ताओं के अस्तित्व पर सीधा प्रहार है। इसी कारण समस्त लाइसेंसी मरम्मतकर्ता सत्यापन कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हड़ताल जारी रखेंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से सुनील उपाध्याय, रामचरन सिंह, संतोष सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, विजय केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।