Varanasi : कोतवाली पुलिस ने दो महिलाओं को मंदिर से मंगलसूत्र की छिनैती करने के मामले में किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रविवार 20.जुलाई को धारा 304 (2)/317 (2) बीएनएस सम्बंधित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से महामृत्युंजय मंदिर पर दर्शनार्थी के गले से छिनी गयी दो मंगलसूत्र पीली धातु मय लाकेट (कुल वजन 60 ग्राम) बरामद हुआ तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महामृत्युंजय मंदिर पर आंध्र प्रदेश से दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालओं के द्वारा गर्भगृह के पास लगी लाइन में दर्शन के दौरान एक महिला के द्वारा दो महिला श्रद्धालुओं के गले की मंगलसूत्र छीन लिया गया दूसरी महिला श्रद्धालु का चेन छीनते वक्त उसे पता चला गया जिस पर उसके द्वारा मौके पर ही अपने साथियों व अन्य दर्शनार्थियों के साथ मंगलसूत्र छीनने वाली महिला को मय छीने गये सामान के साथ पकड़ लिया गया। पकड़ी गयी महिला के कब्जे से दो अदद मंगलसूत्र बरामद हुए तत्पश्चात थाना कोतवाली में अभियुक्ता व छीने गये सामान को लाया गया जिसके आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्ता के द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मैं अपनी अन्य दो साथियों जो मंदिर पर ही मिले थे के साथ महामृत्यंजय मंदिर पर भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने के लिये हम सभी लोग गर्भगृह में गये जहां पर कुछ महिलाये आयी जो गले में मंगलसूत्र चैन व सोने के आभूषण पहनी हुयी थी। गर्भगृह के पास भीड़ थी जिसका फायदा उठा कर हम सभी ने उन महिलाओं के साथ धक्का मुक्की करने लगे इसी बात का फायदा उठाकर मेरे द्वारा दो महिलाओं के गले की मंगलसूत्र काट लिया गया तथा मैं पकड़ी गयी जबकि मेरी दोनो साथी मौके से भाग गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह उ0नि0 अंकित सिंह, हे0का0 जितेन्द्र यादव का0 अखिलेश कुमार,का० पंकज राय का0 उमाकान्त म०का० कोमल सिंह शामिल रहे ।