राष्ट्रीय

MP News: पुलिस ने बारह घंटे में हत्या का किया खुलासा , हत्या में प्रवुक्त चाकू कपड़ा के साथ दो को किया गिरफतार

उज्जैन । माकड़ोंन पुलिस ने 12 घंटे में रामलाल नामक एक व्यक्ति की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। मिली खबर के अनुसार थाना माकड़ौन पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुमराखेड़ी में ग्राम कोटवार का रक्त रंजित लाश मिली है । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई। इस मामले में मृतक के पुत्र अशोक की रिपोर्ट पर थाना माकडोन पुलिस ने अपराध क्र 190/24 धारा 302 भादवि का अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी ।

Advertisements

जिनके बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना माकड़ोन पुलिस ने हत्या की गुत्थी 12 घंटे में ही सुलझा दी। इस मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा राहुल देशमुख (भापुसे) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

विवेचना के दौरान पीएसटीएन डाटा सबसे अधिक कारगर साबित हुआ। पुलिस ने इस दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध सुरेश पिता कन्हैयालाल निवासी ग्राम सुमराखेडी, दिनेश पिता नाथुलाल मोगिया निवासी ग्राम सुमराखेडी से पूछताछ की गई तो आरोपीगणों के द्वारा बताया गया कि मृतक का आरोपी सुरेश के पिता से अक्सर विवाद होता था तथा सुरेश को मृतक रामलाल ने शराब पीने की बात को लेकर गाली दी थी।

दूसरे आरोपी दिनेश मोगिया को मृतक रामलाल ने खेत से सब्जी तोड़ने की बात को लेकर डण्डा फेंककर मारा था तथा गाली दी थी। जिस कारण आरोपी सुरेश यादव व दिनेश मोगिया ने मृतक रामलाल के खिलाफ रंजीश पाल रखी थी तथा आरोपी से बदला लेने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि 15.मई को दोनों आरोपी ग्राम डेलची में रात्रि में वैवाहिक कार्यक्रम में मिले तथा दोनों योजना बनाकर साथ में मिलकर दो पहिया वाहन से ग्राम सुमराखेडी में मृतक रामलाल के खेत पर पहुंचे, जहां पर रामलाल सो रहा था।

आरोपीगणों के द्वारा खाट पर सोये हुए रामलाल पर चाकू से ताबड़तोड़ गर्दन, पीठ व छाती पर 36 वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपी के द्वारा अपने कपड़े बदल कर घटना के समय पहने कपड़े को छुपाकर फिर से शादी में शामिल हो गये ताकि किसी को कोई शक न हो, लेकिन पुलिस ने न सिर्फ उन्हें गिरफ्तार कर लिया, बल्कि हत्या के दौरान प्रयुक्त हथियार और कपड़े भी बरामद किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button