मनोरंजन

Mumbai News: अभिनेत्री के नेकलेस में लगे हीरे गले की शोभा बढ़ाई,कीमत करोड़ो में

मुंबई। इटली में इवेंट में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी शानदार उपस्थिति से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है । इसी बीच उन्होंने अपने नए हेयरस्टाइल वाले लुक को भी दर्शाया है और उनके न्यू गेटअप ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा है । अब उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर्दे के पीछे की झलक दिखलाई है जिसमें लंबे बालों से कटे हुए बॉब लुक दिख रहा है ।

Advertisements

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को शॉर्ट हेयर लुक में भी काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर देसी गर्ल की कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं । प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ अपने फ्रेश हेयरकट से सबको लुभाया, बल्कि उन्होंने अपना स्टाइल गेम भी दमदार रखा.डेल कोर के शानदार ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो एक स्टाइल आइकन क्यों हैं.

उनके गाउन में एक मूर्तिकला झलक रही थी, जो पंखुड़ी के आकार की आस्तीन से सजी थी जो उनके कंधों से लटक रही थी. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की इस डिजाइनर ड्रेस को भी काफी पसंद किया जा रहा है.एक्सेसरीज सेक्शन की ओर बढ़ते हुए प्रियंका ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले सर्पेंटी एटर्ना नेकलेस पहना और इसकी कीमत की हर ओर चर्चा हो रही है. ज्वैलरी हाउस के अनुसार, नया नेकलेस उनकी सबसे मूल्यवान वस्तुओं में से एक है, जिसे उनकी वर्कशॉप में सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है.

जो चीज इस हार को बाकी सभी नेकलेस से अलग करती है, वो इसकी कारीगरी क्योंकि इसे पूरा करने में 2800 घंटे लगे.जानकारी के अनुसार, देसी गर्ल के इस हार में 20 कैरेट से अधिक के एक रफ डायमंड का प्रयोग हुआ है जिसे सात नाशपाती के आकार की बूंदों में एक खास आकार में काटा गया है, जिसका कुल वजन 140 कैरेट है. आपको बता दें कि बुल्गारी के इतिहास को हर साल ही दोहराती है. अब आप समझ ही गए होंगे कि आखिर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने शॉर्ट हेयर स्टाइल का फैसला क्यों लिया होगा.

क्योंकि वे स्पष्ट रूप से उस ज्वैलरी को फ्लॉन्ट करना चाहती थीं और उन्हें खुद की स्पॉटलाइट की जरूरत थी.अभिनेत्री के नेकलेस में लगे इन हीरों को कट करके 7 ड्रॉप शेप तैयार किया गया है जो उनके गले ही शोभा बढ़ा रहा है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. अभिनेत्री के लुक में इवेंट के दौरान ग्लॉसी लिपस्टिक और न्यूड मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

उन्होंने अपनी आंखों के मेकअप को हाइलाइट किया था, जिससे उनकी खूबसूरती दोगुनी हो गई थी. ऐसे में हर किसी की निगाहें प्रियंका चोपड़ा पर ही टिकी रहीं.काम को लेकर बात करें तो प्रियंका ने हाल ही में घोषणा की कि उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म, हेड्स ऑफ स्टेट्स की शूटिंग पूरी कर ली है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button