मनोरंजन

Bolywood : बॉलीवुड एक्टर कार्तिके ने नमः आंखो से की अपने मामा मामी का अंतिम बिदाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर कार्तिक आर्यन ने नमः आखों से अपने मामा मामी को अंतिम बिदाई दी । बता दे की बीते 13 मई को मुंबई के घाटकोपर में तेज आंधी तूफान के चलते हुए होर्डिंग हादसे में उनके मामा-मामी की मौत हो गई थी। दोनों जबलपुर के रहने वाले थे। कार्तिक भी नम आंखों के साथ गुरुवार को मामा-मामी को अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई से जबलपुर पहुंचे।कार्तिक आर्यन के दिवंगत मामा मनोज चंसोरिया इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्‍टर थे।

Advertisements

वह अपनी पत्‍नी अनिता चंसोरिया के साथ जबलपुर के स‍िव‍िल लाइंस स्‍थ‍ित मरियम चौक इलाके में रहते थे। बताया जाता है कि दोनों कार से मुंबई गए थे और सोमवार को वापस जबलपुर लौट रहे थे। इसी दौरान कार में तेल डलवाने के लिए वह पेट्रोल पंप पर रुके थे। तभी अचानक आए आंधी-तूफान ने उन्‍हें घेर लिया। कार्तिक आर्यन के मामा-मामी का लड़का यश अमेरिका में रहता है। मामा-मामी बेटे के पास जाने के लिए वीजा बनवाने के लिए मुंबई पहुंचे थे। दोनों को इसी रविवार को बेटे के पास जाना था।

लेकिन आफत की आंधी में घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से उनकी जान चली गई। इस हादसे में कुल 16 लोगों की मौत हुई है।बीते बुधवार को घटनास्थल से दो और शवों को निकाला गया था। श‍िनाख्‍त करने पर पता चला कि ये दोनों कार्तिक आर्यन के रिश्‍तेदार हैं। गुरुवार को जबलपुर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे।बता दें कि घाटकोपर में हादसे वाली जगह पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। जांच में पता चला कि जो होर्डिंग गिरा वह अवैध था। यह होर्डिंग 15 हजार वर्ग फीट से ज्यादा बड़ा था और इसका वजन करीब 250 टन था।

इस हादसे के मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर भी चर्चा में हैं। फिल्‍म के दो पोस्‍टर सामने आ चुके हैं। कबीर खान के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबके होश उड़ा दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button