Varanasi : रोहनिया पुलिस टीम ने 50 ग्राम अवैध अफीम के साथ मुन्ना पाण्डेय नामक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar Pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में, “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुन्ना पाण्डेय पुत्र स्व० रामलखन पाण्डेय निवासी टेकउर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को मंगलवार 17.जून को समय करीब 11.30 बजे करनाडाडी फ्लाई ओवर थाना रोहनिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर रोहनिया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह
उ0नि0 धर्मेन्द्र राजपूत उ0नि0 प्रमोद कुमार गुप्ता का0 सिन्टू कुमार का0 रामाश्रय यादव शामिल रहे ।