UP News: समाज सेवा करने के कई और रास्ते भी हैं, जिन पर चलकर लोगों की मदद की जा सकती है : क्रिकेटर कपिल देव

इटावा । शहर के एक निजी फाइनेंस कंपनी के शुभारंभ कार्यक्रम में आए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजनीति में आने की संभावनाओं के सवाल पर कहा कि उनके पास राजनीति में आने के ऑफर आते रहते हैं, लेकिन वह हमेशा इससे दूर रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह जीवन को पूरी तरह मस्ती से जी रहे हैं। क्रिकेट खूब खेला और क्रिकेट को पूरी तरह से जिया है।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें और जो भी कार्य करें। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सब एक ही क्षेत्र में जाएं। अलग-अलग क्षेत्र हैं और लोगों के पास अलग-अलग प्रतिभा है। दुनिया का ऐसा कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां बिना मेहनत के सफलता मिल सके। इसलिए मेहनत को मूल मंत्र बनाकर युवा आगे बढ़ें। कपिल देव ने कहा कि संकल्प और मजबूत इरादों से किए काम में हमेशा सफलता मिलती है।
उन्होंने मंच से कई लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि कुछ अलग करने वाले को अपना रोल मॉडल मानकर भी युवा आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में आए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी कपिल देव के क्रिकेट के दिनों का याद करते हुए कहा कि जब कपिलदेव ने विश्वकप जीता था तो चारों तरफ शोरगुल था और कपिल देव का नाम विश्व में छा गया था।