उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News : साइबर सेल चन्दौली द्वारा साइबर फ्राड पीड़ित के पैसे कराये वापस

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में साइबर थाना पर संचालित साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक- रंजीत कुमार चौबे पुत्र नामवर चौबे ग्राम खगवल पो0 खगवल थाना चन्दौली के खाते से निकाली गयी धनराशि 30000/- रुपये को आवेदक खातें में वापस कराया गया। दिनांक 26.06.2024 को आवेदक रंजीत कुमार चौबे उपरोक्त के खाते से गिफ्टब्राउचर के माध्यम से कुल निकाली गयी धनराशि 30,000/- रुपये के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था । आवेदक आलोकचन्द्र तिवारी उपरोक्त द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक चन्दौली, साइबर थाना जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-.नि0 दयाराम प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना जनपद चन्दौली । हे0 का0 पवन यादव.का0 राहुल यादव का0 मो0 नौशाद का संतोष कुमार यादव शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button